Delhi-NCR, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

ऑपरेशन ब्लैक मनी पार्ट-२ के अन्तर्गत नौ राज्यों में ED की छापेमारी

ऑपरेशन ब्लैक मनी पार्ट-२ के अन्तर्गत नौ राज्यों में ED की छापेमारी

नयी दिल्ली डेस्क/ केंद्र सरकार द्वारा ऑपरेशन ब्लैकमनी के पार्ट 2 चलाया जा रहा है, यह आपरेशन मोदी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी मुहिम का ही एक हिस्सा है | जिसके अन्तर्गत 9 राज्यों में 18 नौकरशाहों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है | खबरों के मुताबिक मोदी सरकार के ऑपरेशन ब्लैक मनी पार्ट 2 को ऑपरेशन ब्यूरोक्रेट्स का नाम दिया गया है | जिसके तहत प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम यूपी, दिल्ली, गोवा और पश्चिम बंगाल समेत 9 राज्यों में 18 नौकरशाहों के ठिकानों पर छापेमारी की है |

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में तीन मामलों में पांच जगहों पर छापेमारी चल रही है | इसके साथ ही यादव सिंह के केस में भी छापेमारी चल रही है रामेंद्र सिंह के ठिकानों पर भी ईडी की टीम पहुंच चुकी है | गौरतलब हो कि रामेंद्र सिंह वही व्यक्ति हैं जिसने यादव सिंह केस में पूरे घोटाले का पर्दाफाश किया था | रामेंद्र ने साफ तौर पर बताया था कि किस ब्यूरोक्रेट्स को कितने पैसे दिए गए हैं |

मोदी सरकार के ऑपरेशन ब्लैक मनी पार्ट 2 के तहत 9 राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गोवा, राजस्थान, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़ पश्चिम बंगाल औऱ तमाम जगहों पर ईडी की रेड जारी है जानकारी के मुताबिक ईडी की टीम 9 राज्यों में आईएएस, आईएफएस, इंजीनियर और बैंक अधिकारियों समेत 18 नौकरशाहों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस पूरी कार्यवाही पर ईडी डायरेक्टर कर्नल सिंह नजर बनाए हुए हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *