लखनऊ डेस्क/ यूपी की यूनिवर्सिटीज के लिए योगी सरकार की ओर से नया आदेश जारी हुआ। इसके बाद यूनिवर्सिटीज के सभी टीचर्स को हायर एजुकेशन के डायरेक्टर की ओर से प्रॉपर ड्रेस कोड फॉलो करने का निर्देश दिया गया है। महिलाओं के लिए साड़ी तो पुरुषों के लिए पैंट-शर्ट ड्रेस कोड है।
गौरतलब हो कि इससे पहले भी योगी सरकार की ओर से कहा गया था कि सभी टीचर्स मर्यादित ड्रेस ही पहनें। टी-शर्ट का इस्तेमाल न करें। अगर स्कूल में कहीं भी पान-मसाला आदि के दाग-धब्बे हों तो उन्हें हर हाल में मिटवाएं।
इसके अलावा गवर्नमेंट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज के टीचर्स और स्टाफ मेंबर्स को राज्य सरकार को अपनी संपत्ति की जानकारी भी देनी होगी। इससे पहले योगी ने सीएम बनते ही 20 मार्च को राज्य के सभी डिपार्टमेंट्स के अफसरों के साथ हुई पहली मीटिंग में उनसे 15 दिन के अंदर संपत्ति की जानकारी देने को कहा था। इसके बाद मंत्रियों की भी संपत्ति की जानकारी मांगी गई थी।