हिंदी न्यूज़

MPBSE 10वीं और 12वीं के परिणाम जल्द जारी होंगे? mpbse.nic.in का लेटेस्ट अपडेट देखें

भोपाल

एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में शामिल हुए 16 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स सरकारी रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 इसी महीने जारी किया जाएगा. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी अपडेट्स मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल किसी भी वक्त रिजल्ट डेट का ऐलान कर सकता है. अप्रैल में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 10 मई से पहले एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी करने का निर्देश दिया था. ऐसे में एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 के जल्द जारी होने की उम्मीद की जा रही है. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.

MP Board Result 2025 Date: खत्म होने वाला है इंतजार
मध्य प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी करने से पहले नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस साल भी एमपी बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही रिलीज किया जाएगा. इस साल मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 16,60,252 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 9,53,777 स्टूडेंट्स ने 10वीं की और 7,06,475 स्टूडेंट्स ने 12वीं की परीक्षा दी थी. अब सभी एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं, जोकि अगले कुछ दिनों में खत्म हो जाएगा.

 एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें?
एमपी बोर्ड रिजल्ट कई तरीकों से चेक किया जा सकता है. आप एमपी बोर्ड रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर विजिट करके अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं. इसके अलावा 56263 पर रोल नंबर भेजकर एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है. अगर किसी भी वजह से ये दोनों तरीके काम न करें तो स्टूडेंट्स डिजिलॉकर की वेबसाइट और ऐप पर भी सरकारी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

 एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के से पहले तैयार रखें ये डिटेल्स

मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी होने से पहले स्टूडेंट्स ये डिटेल्स निकालकर रख सकते हैं. इनके बिना एमपी सरकारी रिजल्ट चेक नहीं कर पाएंगे:

रोल नंबर
डेट ऑफ बर्थ
स्कूल कोड
स्कूल का नाम

एमपी बोर्ड की परीक्षा कब से कब तक हुई?

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 के बीच हुआ था। इसके अलावा 12वीं एग्जाम 4 अप्रैल तक हुए थे।

 एमपपी बोर्ड कक्षा 10वीं का बीते साल का रिजल्ट
फर्स्ट डिवीजन पास करने वाले छात्र: 3,05,067
सेकेंड डिवीजन पाने वाले छात्र: 1,69,863
थर्ड डिवीजन से पास होने वाले छात्र: 2,145

 एमपी बोर्ड की मार्कशीट में होंगी ये डिटेल्स

    छात्र का नाम
    उसकी तस्वीर
    स्कूल नंबर
    रोल नंबर
    रजिस्ट्रेशन नंबर
    एग्जाम सेंटर नंबर
    हर विषय में मिले अंक
    प्रैक्टिकल में हासिल अंक
    कुल अंक
    डिवीजन

 एमपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के 3 तरीके

    ऑफिशियल वेबसाइट्स – mpbse.nic.in 2025 या mpresults.nic.in 2025 या mpbse.mponline.gov.in
    SMS पर चेक करें।
    MP बोर्ड के ऐप पर चेक करें।

क्या एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट एक साथ आएगा?

जी हां, पिछले सालों की तरह, इस वर्ष भी एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 और एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 एक साथ जारी करेगा। एमपीबीएसई परिणाम जारी करने की सटीक तारीख और समय की घोषणा जल्द कर सकता है।

पिछले 5 साल में एमपी बोर्ड का पास प्रतिशत
2020: कक्षा 12 – 68.81%
2021: कोविड-19 के कारण सभी छात्रों को प्रमोट किया गया
2022: कक्षा 12वीं – 72.72%
2023: कक्षा 12वीं – 55.28%
2024: कक्षा 12वीं – 64.48%
02:45 PM, May 02 2025

 मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट की वेबसाइट्स

    mpbse.nic.in 2025
    mpresults.nic.in 2025
    mpbse.mponline.gov.in2025

 पिछले साल की एमपी बोर्ड रिजल्ट डेट

साल 2024 में एमपी बोर्ड ने कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा 24 अप्रैल को की गई थी। इस साल परिणाम घोषित करने में थोड़ा समय लग रहा है हालांकि इसकी घोषणा जल्द किए जाने की संभावना है।

 एमपी बोर्ड के ऐप से कैसे चेक करें रिजल्ट?

    सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से MPBSE मोबाइल ऐप या MP मोबाइल ऐप डाउनलोड करें।
    इसके बाद अपने स्मार्टफोन पर ऐप खोलें।
    'Know your Result' विकल्प पर क्लिक करें।
    अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।
    'सबमिट' बटन को क्लिक करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।

 क्या एमपी बोर्ड ने की डेट्स की घोषणा?

अभी तक, मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) ने आधिकारिक तौर पर MP बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 की तारीख और समय की कोई भी पुष्टि नहीं की है। रिपोर्टों के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, और परिणाम जल्द ही, संभवतः मई के पहले सप्ताह के खत्म होने तक जारी किया जा सकता है।

 पिछले साल का 10वीं पास परसेंटेज
पिछले साल एमपी बोर्ड में कक्षा 10वीं रिजल्ट में 58.10% छात्र पास हुए थे। इस साल इसमें कुछ सुधार होने की उम्मीद है।

एसएमएस पर एमपी बोर्ड का रिजल्ट कैसे चेक करें?

ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम ना देख पाने या वेबसाइट के स्लो चलने पर कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं रिजल्ट SMS पर देख सकते हैं।
कक्षा 10वीं के लिए: टाइप करें MPBSE10 और स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें।
कक्षा 12वीं के लिए: टाइप करें MPBSE12 और स्पेस देकर अपना रोल नंबर लिखें।
इसके बाद मैसेज को 56263 पर भेज दें।

एमपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा?
मध्य प्रदेश बोर्ड मई के पहले सप्ताह में जल्द ही एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 की घोषणा कर सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार एमपी बोर्ड का रिजल्ट ड्राफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्रों को लेटेस्ट अपडेट और आधिकारिक परिणाम घोषणा के लिए नियमित रूप से आधिकारिक एमपीबीएसई वेबसाइट या इस पेज पर बने रहने की सलाह दी जाती है।

 एमपी बोर्ड परीक्षा कब से कब तक हुई थी?
कक्षा 10वीं एमपी बोर्ड की परीक्षा कब से कब तक हुई – 27 फरवरी से 19 मार्च, 2025
एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परीक्षा कब से कब तक हुई – 25 फरवरी से 25 मार्च, 2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *