करियर बनाने के लिए आजकल युवा ऐसे ऑप्शकन तलाश रहे हैं, जिनमें पैसे के साथ-साथ ग्लैउमर भी हो। एयरहोस्टेड़स स्टी वर्ड बनकर आप ये दोनों ही चीजें बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं। आइए लेते हैं एविएशन इंडस्ट्री का एक जायजा।
एविएशन में करियर बनाने की संभावनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। जहां पहले एविएशन का क्षेत्र सरकारी हवाई सेवाओं तक ही सीमित था, वहीं अब निजी क्षेत्र भी एविएशन की दौड़ में शामिल हो गए हैं। देश के आर्थिक विकास को तेजी देने वाले इस क्षेत्र में संभावनाओं का एक अनंत आसमान युवाओं को अपनी ओर खींच रहा है। यह क्षेत्र जितना रोमांचक है, उतना ही चुनौतीपूर्ण भी। दूसरे क्षेत्रों की तुलना में शानदार जीवनशैली, सुविधाओं और उम्दो वेतन ने इसे करियर का हॉट ऑप्शरन बना दिया है। एविएशन के क्षेत्र में जिस तेजी से विकास हो रहा है, उसके अनुसार भारत इस क्षेत्र में सन 2025 तक नंबर वन पर होगा। वर्तमान में देखा जाए, तो विश्वै का केवल दो प्रतिशत एविएशन बिजनेस भारत में होता है।
एयर होस्टेिस एकेडमी की सपना गुप्ता2 का मानना है कि इस क्षेत्र में नौकरियों की कोई कमी नहीं है, बशर्ते कोर्स करने के लिए आपने एक सही संस्थापन का चयन किया हो। एविएशन के क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर जिन लोगों के मन में कोई भ्रम है या जो लोग इस क्षेत्र की बारीकियों को समझना चाहते हैं उनके लिए सपना गुप्तात ने एक किताब भी लिखी है। विनिंग स्ट्रैनटेजी: सर्विंग विद अ स्मा इल नाम की यह किताब एविएशन में रुचि रखने वाले लोगों के लिए बेहद उपयोगी है।
वर्ष 1994 से पहले तक निजी ऑपरेटर्स को डोमेस्टिक एयरलाइंस और एविएशन की सुविधा नहीं थी, लेकिन 1994 में एयर कॉर्पोरेशन एक्टउ में सुधार किया गया और निजी ऑपरेटर्स को भी डोमेस्टिक एयरलाइंस ऑपरेट करने की सुविधा दे दी गई। इसके बाद जेट एयरवेज, एयर सहारा, किंगफिशर, स्पा इस जेट आदि कंपनियां इस क्षेत्र में अपनी सेवाएं देने लगीं। आने वाले समय में छह नई एयरलाइंस अपनी सेवाएं शुरू करने जा रही हैं। ग्लोइबलिसिस लिमिटेड ने भारतीय एविएशन मार्केट का अध्यमयन करके यह निष्किर्ष निकाला है कि यह विश्वी के सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में से एक है।
योग्य्ता
एयरहोटसस फ्लाइट स्टी वर्ड से संबंधित कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट को बारहवीं पांस होना चाहिए। यह क्षेत्र जितना ग्लैफमरस है उतना ही हार्ड वर्क भी मांगता है, साथ ही जिसमें सेवा करने की भावना होगी, वही इस क्षेत्र में सफल हो सकता है। एजुकेशन क्वा लिफिकेशन के साथ कम्युैनिकेशन स्क्लिस और ग्रूमिंग को भी इस क्षेत्र में महत्वि दिया जाता है। एविएशन का क्षेत्र काफी विस्तृकत है, एयरहोस्टेास, पायलट के अलावा सेल्सी रिजर्वेशन, टिकटिंग, सिक्योसरिटी, कार्गो, एचआर, मार्केटिंग, इंजीनियरिंग व केटरिंग प्रमुख हैं। आमतौर पर पायलट और एयरहोस्टेिस के लिए ही जाने जाने वाले इस क्षेत्र में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही क्षेत्रों में नौकरियां उपलब्धष कराई जाती हैं।
मनी मैटर्स
एविएशन के क्षेत्र के अलग-अलग कर्मचारियों और अधिकारियों को यात्रा, चिकित्साह, सुविधा और आवास के साथ बीस हजार से लेकर पांच लाख तक वेतन मिलता है। यह सब आपके पद और क्षेत्र पर निर्भर करता है।
संस्थासन…
एयरहोस्टेड़स एकेडमी नई दिल्ली
राजस्थाटन स्टेएट फद्यलाइंग स्कूल, जयपुर
सहारा एविएशन एकेडमी दिल्ली्