State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

मुलायम सिंह यादव ने 325 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

मुलायम सिंह यादव ने 325 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की

लखनऊ डेस्क/ समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को यूपी चुनाव के लिए पार्टी के बाकी बचे प्रत्याशियों की सूची जारी की। मुलायम ने 325 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की, बाकी बची 78 सीटों पर बाद में उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा। जिन 325 सीटों पर मुलायम ने उम्मीदवारों का ऐलान किया उनमें से 176 पर समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। मुलायम जिस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रहे थे, उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष और उनके छोटे भाई शिवपाल सिंह यादव भी थे। बता दें कि यूपी एसपी अध्यक्ष शिवपाल यादव ने पहले ही 175 सीटों पर टिकट बांट दिए हैं।

राज्य मंत्री पवन पांडेय का टिकट कट गया है। कैबिनेट मंत्री अरविंद सिंह गोप का टिकट भी काट लिया गया है। उनकी जगह बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट दिया गया है। पार्टी ने 78 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान अभी नहीं किया है। इन सीटों को लेकर कयास ये लगाए जा रहे हैं कि पार्टी कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन की सूरत में ये सीटें छोड़ेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुलायम से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने किसी भी गठबंधन से इनकार कर दिया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी में जोश तो है लेकिन एकता है क्या? उन्होंने कार्यकर्ताओं को यूपी चुनाव की अहमियत बताते हुए कहा कि जो यूपी जीतता है वो दिल्ली भी जीतता है। पार्टी वर्कर्स को संबोधित करते हुए मुलायम ने कहा, ‘आप कार्यकर्ताओं को बधाई। आपमें बड़ा जोश है लेकिन एकता है क्या? हम बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहे है। जो यूपी जीतता है वो दिल्ली जीतता है। ये चुनाव आपका है और 28 फरवरी से पहले होगा। मार्च में बोर्ड एग्जाम हैं इसलिए चुनाव फरवरी में होगा, उम्मीदवार भी हम जल्दी से जल्दी घोषित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *