State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

जनहित मामलों में फेल होने पर मंदिरों के चक्कर काटते हैं पीएम : मायावती

जनहित मामलों में फेल होने पर मंदिरों के चक्कर काटते हैं पीएम : मायावती

यूपी डेस्क/ BSP प्रमुख मायावती ने कहा है कि जनहित और देशहित के मामलों में फेल होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान के दर्शन और मंदिरों के चक्कर काटना शुरू कर देते हैं। माया ने कहा कि मोदी की केदारनाथ और हरिद्वार यात्रा अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान बंटाने के लिए ही है।

बीएसपी के हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के पदाधिकारियों की बैठक में मायावती ने कहा कि बीजेपी सरकार और पार्टी विफलताओं से ध्यान बंटाने के लिए धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल लगातार कर रही है। इससे पहले बीजेपी नेता धर्म का इस्तेमाल चुनावी लाभ के लिए भी करते रहे हैं।

मायावती ने कहा, ‘पंजाब में तो बीजेपी अकाली दल गठबंधन सरकार से मुक्ति मिल गई है। हरियाणा में बीजेपी का कट्टरवाद और संकीर्ण राष्ट्रवाद प्रदेश को लगातार पीछे ढकेल रहा है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों और मंत्रियों की भाषा व व्यवहार संविधान की मंशा से मेल नहीं खाता।’ मायावती ने कहा कि केंद्र व बीजेपी शासित राज्यों में भगवा तुष्टीकरण की नीति के कारण उससे जुड़े आपराधिक तत्वों को हर स्तर पर गलत संरक्षण दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *