TIL Desk श्रीनगर:👉 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कोई मतदाता नहीं छूट जाए यह सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग डल झील में तीन तैरते मतदान केंद्र बनाएगा. साथ ही नियंत्रण रेखा पर भी एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा जोकि अपने आप में बेहद ही खास होगा |
J&K चुनाव में तैरते दिखेंगे मतदान केंद्र, डल झील में बनेंगे पोलिंग बूथ
