TIL Desk लखनऊ:👉किसी भी समाज में एक डॉक्टर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है समाज में पैदा होने वाली बीमारियों को डॉक्टर दूर करता है जिससे एक अच्छा और सुंदर माहौल पैदा होता है इसलिए डॉक्टर को अपने कामों के लिए बहुत ज्यादा मेहनत एवं लग्न की आवश्यकता है |
यह बातें मौलाना जहीर अहमद सिद्दीकी अध्यक्ष फाऊंडेशन फॉर सोशल केयर ने हयात युनानी मेडिकल कॉलेज में बी यू एम एस के पहले साल के छात्र एवं छात्राओं के लिए आयोजित किए गए व्हाइट कोट सेरेमनी मुख्य अतिथि के रूप में कहीं में कही , वो छात्र एवं छात्राओं को व्हाइट कोट पहना रहे थे | इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने कल्चरल प्रोग्राम पेश किए |
अब्बास मुश्ताक की तिलावत-ए-कुरान और राष्ट्रीय गान के साथ इस कार्यक्रम का की शुरुआत हुई एवं फाइनल ईयर की छात्रा फातिमा महविश ने इसका संचालन किया, और फर्स्ट ईयर की छात्रा ने बहुत ही शानदार भाषण की प्रस्तुति की कार्यक्रम को, फाउंडेशन फॉर सोशल केयर के सचिव तारीख अनवर खान एवं ज्वाइंट सचिव अरशद जहीर सिद्दीकी एवं नसीम अख्तर, डायरेक्टर मोहम्मद आरिफ एवं प्रिंसिपल प्रोफेसर आजमा कुरैशी, डॉ0 मेहरून निशा डॉक्टर फैसल हबीब ने भी संबोधित किया, प्रोफेसर मशहूदुर रहमान वाइस प्रिंसिपल ने सभी का शुक्रिया अदा किया |