TIL Desk लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजनीति में नहीं थम रही है पोस्टर वार l समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया एक और पोस्टर l
अखिलेश यादव की डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा के फोटो के साथ लिखा गया है स्लोगन सामाजिक न्याय का राज l
दूसरी तरफ तमाम न्यूज़ पेपरों की कटिंग के साथ लिखा गया है दलितों का उत्पीड़न करने वाली भाजपा सरकार शर्म करो l
PDA परिवार की तरफ से लगाया गया है सपा कार्यालय के बाहर पोस्टर l