State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

उत्तर प्रदेश के सीएम के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू

उत्तर प्रदेश के सीएम के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में समारोह लामार्टीनियर कॉलेज ग्राउंड के बजाय स्मृति उपवन और रमाबाई रैली स्थल को बेहतर माना है। पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने गुरुवार को भी तीनों जगह निरीक्षण किया। सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा और इंतजाम के लिहाज से अफसर स्मृति उपवन को बेहतर बता रहे हैं।

लामार्टीनियर कॉलेज ग्राउंड 40 हजार लोगों के लिए ही मुफीद है। यहां महज 1500 वाहन खड़े किए जा सकते हैं। बाकी गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ा करवाना पड़ेगा और लोहिया पथ को एक तरफ बंद भी करना पड़ सकता है। इस कारण यहां समारोह होने पर लोहिया पथ से लेकर 5-केडी के आसपास पूरे इलाके में जाम लग सकता है। गुरुवार को रैली स्थल और स्मृति उपवन में छानबीन के बाद अफसरों ने बताया कि समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने पर बड़े स्टेज की जरूरत पड़ेगी।

ऐसे में दो स्टेज भी बनाए जा सकते हैं। एक स्टेज पर शपथ ग्रहण होगा, जिस पर सीएम के अलावा शपथ लेने वाले विधायक भी रहेंगे। दूसरा स्टेज पीएम मोदी समेत करीब 30 वीवीआईपी के लिए बनेगा। इसके अलावा करीब 70 हजार अन्य लोगों के भी शामिल होने की संभावना है। स्मृति उपवन में एक स्टेज बना है, जो पीएम की सुरक्षा के मानकों के अनुरूप नहीं है। इसकी ऊंचाई सिर्फ पांच फुट है। वहीं रमाबाई रैली स्थल में दो स्टेज हैं। इनकी ऊंचाई भी दस फुट से अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *