TIL Desk लखनऊ: नेहा सिंह राठौड़, मेंडूसा और माद्री काकोटी पर हुए FIR को लेकर लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन | AISA, AIPWA, RYA ने मिलकर एक साथ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 पर किया प्रदर्शन |
विश्वविद्यालय से लेकर परिवर्तन चौक पर जाकर ज्ञापन सौंपना चाह रहे थे प्रदर्शनकारी | लेकिन सभी को डिटेन कर लिया गया |
प्रदर्शनकारियों ने कहा लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है सरकार शांतिपूर्वक मार्च भी नहीं करने दें रही |