World, हिंदी न्यूज़

कोलंबो में ‘गोटा गो होम’ के नारे लगाते राष्ट्रपति भवन में घुसे प्रदर्शनकारी

कोलंबो में 'गोटा गो होम' के नारे लगाते राष्ट्रपति भवन में घुसे प्रदर्शनकारी

कोलंबो डेस्क/ श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी शनिवार को राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के सरकारी आवास में दाखिल हो गए. प्रदर्शनकारी ‘गोटा गो होम’ के नारे लगा रहे थे। रिपोर्टों के मुताबिक, राष्ट्रपति राजपक्षे सुरक्षित जगह पर चले गए हैं। हालांकि, राष्ट्रपति कहां हैं इस बारे में अभी कोई पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। कोलंबो में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सेना तैनात की गई है।

सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और हवा में गोलियां भी चलाईं। इस बीच प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है। रिपोर्टों के मुताबिक, पुलिस की कार्रवाई में कई लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जो वीडियो फ़ुटेज सामने आई हैं उनमें प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में लगी कुर्सियों पर बैठे और स्वीमिंग पूल में नहाते दिखाई दे रहे हैं।

श्रीलंका में बढ़ती कीमतों और ज़रूरी सामान की कमी के विरोध में लंबे समय से विरोध प्रदर्शन जारी हैं। प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए देश के कई हिस्सों से लोग कोलंबो पहुंचे हैं। प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति राजपक्षे से इस्तीफ़ा देने की मांग कर रहे हैं। श्रीलंका बीते कई दशकों की सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। देश में पेट्रोल, खाने पीने के सामान और दवाओं की कमी हो गई है।

दोपहर एक बजे के क़रीब प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति के सरकारी आवास में दाखिल होने लगे. कुछ प्रदर्शनकारी मेनगेट पर चढ़ गए और परिसर में घुस गए। प्रदर्शन की जगह पर सेना के जवानों को भी तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने कर्फ़्यू लगाया था। रिपोर्टों के मुताबिक, बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी गॉल क्रिकेट स्टेडियम के बाहर भी जमा हो गए हैं। यहां श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

श्रीलंका पुलिस ने राष्ट्रपति आवास को घेरने की कोशिश करने वाले लोगों पर आंसू गैस के गोले दागे। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार भी की. जिसमें कई लोगों के घायल होने की ख़बर है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग भी की है। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल ने जानकारी दी है कि एक सुरक्षा गार्ड समेत 33 लोग घायल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *