TIL Desk Bollywood/ राज कुंद्रा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने सैपरेशन की अनाउंसमेंट की थी. वहीं अब इस अपने क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर उन्होंने खुलासा कर दिया है. दरअसल, राज कुंद्रा का ये पोस्ट शिल्पा के लिए नहीं था बल्कि उनके मास्क के लिए था. जी हां, उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इस बात का खुलासा किया है. राज कुंद्रा ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘फेयरवेल मास्क.. 2 साल तक मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. अब अलग होने का समय आ चुका है.’
राज कुंद्रा बीवी नहीं बल्कि मास्क से हुए अलग कहा, ‘मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए थैंक यू ‘
![राज कुंद्रा बीवी नहीं बल्कि मास्क से हुए अलग कहा, 'मुझे प्रोटेक्ट करने के लिए थैंक यू '](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/10/Raj-Kundra-Shilpa-shetty_tvindialivenews.jpg)