State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

प्रदेश के २६८२ मदरसों की मान्यता रद्द होगी

प्रदेश के २६८२ मदरसों की मान्यता रद्द होगी

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के वेब पोर्टल पर विवरण अपलोड न करने की वजह से उत्तर प्रदेश के 2682 मदरसों की मान्यता रद्द की जा सकती है । योगी सरकार ने मदरसों में फर्जीवाड़े की शिकायते मिलने के बाद शक्ति की तो मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों में फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए वेब पोर्टल www.madarsaboard.upsdc.gov.in बनवाया था।

इस वेबसाइट पर सभी 19143 मदरसों को अपना विवरण अपलोड करना था । इसमें टीचर, अन्य स्टाफ, छात्रों के विवरण के अलावा भवन की फोटो, क्लासरूम का माप और आधार की डिटेल शामिल थी ।विवरण अपलोड करने की अंतिम तारीख रविवार थी । वहीं वेब पोर्टल पर विवरण अपलोड करने वाले 16 हजार 461 मदरसों की मान्यता और अनुदान का हक़ होगा ।

मदरसा बोर्ड ने विवरण अपलोड करने की तिथि दो बार बढ़ायी । पहले अंतिम तिथि 15 सितम्बर थी । जिसे बढ़ाकर 30 सितम्बर किया और फिर 15 अक्टूबर. इसके बावजूद 16, 461 मदरसों ने ही विवरण अपलोड किया है । मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने बताया कि जिन मदरसों ने वेब पोर्टल पर अपना विवरण अपलोड कर दिया है उनकी ही मान्यता बनी रहेगी । बाकि मदरसों की मान्यता रद हो जाएगी ।

अब तक 16461 मदरसों के कुल 32,483 शिक्षकों का डेटा आधार लिंक के साथ अपलोड हुआ है। इनमें से 8 हजार 457 शिक्षक अनुदानित मदरसों के और 23 हजार 540 मदरसा आधुनिकीकरण योजना के शिक्षक हैं। प्रदेश के सभी 560 अनुदानित मदरसों ने अपना विवरण अपलोड कर दिया है। वेब पोर्टल पर विवरण अपलोड करने की अंतिम तिथि अब नहीं बढ़ाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *