Home, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

संगीत सोम के बयान पर योगी ने जाहिर की नाराज़गी

संगीत सोम के बयान पर योगी ने जाहिर की नाराज़गी

लखनऊ डेस्क/ भारतीय जनता पार्टी के विधायक संगीत सोम द्वारा ताजमहल और मुगल शासकों को लेकर दिए गए बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी नाराज हो गए है । मुख्यमंत्री योगी ने संगीत सोम से बात कर उनसे इस बयान को लेकर नाराज़गी जाहिर की है और इस बयान पर सफाई भी मांगली है । ताजमहल पर बढ़ते विवाद को देखते हुए उसे कम करने के लिए मुख्यमंत्री 26 अक्टूबर को आगरा दौरे पर जारहे है ।

गोरखपुर के 4 दिन के दौरे पर गए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ताजमहल विवाद पर कहा, “ये महत्व नहीं रखता कि किसने और किन कारणों से इसका निर्माण कराया? यह भारतीय मजदूरों के खून और पसीने से बनाया गया है । ताजमहल हमारे लिए ​बेहद महत्वपूर्ण है । खासतौर पर टूरिज्म के नजरिए से ये ज्यादा महत्व रखता है । वहां पर्यटकों के लिए सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी हमारी है ।

पश्चिमी उत्तरदेश के मेरठ की सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम ने मुगल कालीन शासकों के इतिहास को देश के लिए कलंक बताते हुए कहा था कि इतिहास से मुगलकालीन शासकों को निकालकर अब यूपी में हिंदुओं के इतिहास को दर्शाया और पढ़ाया जाएगा । एक जनसभा के दौरान कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अकबर, बाबर और औरंगजेब जैसे कलंक कथा लिखने वाले बादशाहों को इतिहास से निकालने की तैयारी कर रही है । उन्होंने मुगलकालीन बादशाहों को अत्याचारी बताते हुए कहा कि भारत के इतिहास में दर्ज उनके अत्याचारों में विश्वप्रसिद्ध ताजमहल भी शामिल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *