State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

इलाहाबाद नगर निगम सदन में ‘वंदे मातरम्’ गाए जाने को लेकर हंगामा

इलाहाबाद नगर निगम सदन में ‘वंदे मातरम्’ को लेकर हंगामा

लखनऊ डेस्क/ नगर निगम के सदन में भाजपा पार्षदों द्वारा ‘वंदे मातरम्’ की नई परंपरा की शुरूआत करने पर जमकर हंगामा शुरू हुआ। सदन में गाने को लेकर भाजपा-सपा-बसपा के पार्षदों के बीच तू-तू मैं-मैं के साथ हाथापाई करने लगे । जिससे सदन की कार्यवाही पूरी तरह से प्रभावित रही। अध्यक्ष अभिलाषा गुप्ता पार्षदों को समझाने के लिए चिल्लाती रही लेकिन उसका कोई प्रभाव पार्षदों पर नहीं पड़ा और नेताओं में एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला करते रहे।

सदन में जब भाजपा पार्षदों ने वंदे मातरम का मुद्दा उठाया। पार्षदों ने कहा की बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के साथ होनी चाहिए। जिसका सपा मुस्लिम पार्षदों ने विरोध किया तो बसपा पार्षदों ने भी सपोर्ट कर दिया और देखते ही देखते मिनी सदन में हंगामा शुरू हो गया। तेज आवाज में पार्षद एक दूसरे पर बरस पड़े। कई पार्षदों ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई और सदन की बैठक से बॉयकॉट कर दिया। सदन में भारी विरोध को देखते हुए कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। महापौर अभिलाषा सब को शांत होने की अपील करती रही ।

सदन की बैठक से बॉयकॉट करने वाले पार्षदों का कहना था की इलाहाबाद नगर निगम में नई परंपरा शुरू की जा रही है। सदन की शुरुआत वंदे मातरम गाने से की जा रही है। जिससे जबरन शहर का माहौल खराब किया जा रहा है। इस बीच अत्यधिक उत्तेजित भाजपा सभासद, सपा की नामित सभासद तक पहुंच गईं और झड़प होने के साथ हाथापाई होने लगी। हंगामे के बाद सदन की बैठक से बॉयकॉट करने वाले पार्षदों की मांग को ठुकरा दिया गया और सदन में वंदे मातरम् गाया गया। लेकिन वंदेमातरम गाए जाने के दौरान दो लोग ऐसे भी थे जो सदन में बैठे रहे। हालांकि उन्हें उठने के लिए भी बाध्य नहीं किया गया। फिलहाल मामला सुर्खियों में आ गया है और हंगामा बढऩे की संभावना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *