लाहौर डेस्क/ भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह को ‘कश्मीर में बेगुनाहों की मौत’ का जिम्मेदार बताते हुए जमात-उद-दावा चीफ हाफिज साईद ने पाक सरकार से कहा है कि उन्हें वहां न आने दिया जाए। हाफिज ने चेतावनी दी है कि अगर राजनाथ सार्क सम्मेलन में शिरकत करने पाकिस्तान आते हैं तो जमात-उद-दावा देशभर में प्रदर्शन करेगा।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर मासूम कश्मीरियों की हत्या का जिम्मेदार होने का आरोप लगाते हुए जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने चेतावनी दी है कि अगर राजनाथ दक्षेस के मंत्री स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इस्लामाबाद आते हैं तो देशभर में विरोध प्रदर्शन होंगे। हाफिज सईद ने एक बयान में कहा कि मैं पाकिस्तान सरकार से पूछना चाहता हूं कि क्या वह मासूम कश्मीरियों की मौतों के जिम्मेदार राजनाथ का स्वागत करके कश्मीरियों के जख्मों पर नमक छिड़केगी?
आज जारी इस बयान में कहा गया कि यह विडंबना होगी कि एक ओर पूरा पाकिस्तान कश्मीर में भारत के अत्याचारों का विरोध कर रहा है और दूसरी ओर पाकिस्तानी शासक सिंह को मालाएं पहनाएंगे। साल 2008 के मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद ने कहा कि अगर सिंह तीन अगस्त को इस्लामाबाद आते हैं तो जमात उद दावा देश भर में विरोध प्रदर्शन करेगा ताकि दुनिया को यह बताया जा सके कि पाकिस्तानी शासक भले ही कश्मीरियों के हत्यारों की अगवानी के लिए मजबूर हैं लेकिन पाकिस्तान के अवाम मजलूम कश्मीरियों के साथ खड़े हैं।
हाफिज सईद ने अपनी सरकार और कारोबारियों को सलाह दी कि भारत के साथ सभी कारोबारी गतिविधियों को कश्मीर के आजाद होने तक बंद रखा जाना चाहिए। हाफिज सईद ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से अपील की है कि राजनाथ सिंह को मुल्क में न आने दिया जाए। उसने कहा कि अगर राजनाथ सिंह पाकिस्तान सरकार को कश्मीर जाकर कश्मीरियों की मदद करने की इजाजत देते हैं, तभी पाकिस्तान सरकार को उनके दौरे के बारे में सोचना चाहिए।