लखनऊ डेस्क/ यूपी के सियासत में अब रैलियों की दौर शुरु हो चुका है। पार्टी के स्टार प्रचारक जनता को लुभाने के लिए संवाद शुरु कर चुके हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के बाद अब समाजवादी पार्टी ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में मुलायम का नाम शामिल है जबकि शिवपाल यादव का नाम इस लिस्ट में शामिल नहीं है।
समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की, लिस्ट में मुलायम का नाम शामिल
