Business, हिंदी न्यूज़

देश के प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाएगी ‘सौभाग्य’ योजना

देश के प्रत्येक घर में बिजली पहुंचाएगी 'सौभाग्य' योजना

नई दिल्ली डेस्क/ प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ के माध्यम से देश में हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने बुधवार को उर्जा मंत्रालय के साथ साझेदारी की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 16,320 करोड़ रुपये के निवेश से देश के हर घर तक बिजली पहुंचाना है।

इस योजना को सफलतापूर्वक अंजाम देने के लिए असम, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडीशा और उत्तर प्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रोग्राम शुरू किया गया है। इन छह राज्यों में 47 हजार और देश भर में 55 हजार युवाओं को लाईनमैन वितरण (बहु-कौशल) और टेक्निकल हेल्पर में प्रशिक्षित किया जाएगा।

देश भर के 200 जिलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए इस योजना को अंजाम दिया जाएगा। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, हमने देश के युवाओं को विभिन्न तरीकों से सशक्त बनाने के प्रयास में यह ऐलान किया है ताकि उन्हें आज के वातावरण के अनुरूप काम के लिए तैयार किया जा सके। कौशल विकास का अर्थ सिर्फ व्यक्तियों के सशक्तीकरण तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसका मूल उद्देश्य समाज का सशक्तीकरण है।

उन्होंने कहा, इस प्रतिष्ठित परियोजना को ध्यान में रखते हुए हमें अपने युवाओं को गुणवत्तापूर्ण कौशल प्रदान करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि योजना के फायदे देश के प्रत्येक परिवार/ समाज तक पहुंचे और बिजली की आपूर्ति को अधिक स्थायी बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *