TIL Desk Kanpur/ यूपी के कानपुर से तीन तलाक का एक मामला सामने आया है. पति ने सऊदी अरब में बैठे-बैठे फोन पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया है. आरोप है कि वीडियो कॉल के दौरान पति ने पत्नी की आइब्रो बनी देखी तो गुस्सा हो गया. पति ने भड़ककर कहा कि ‘मैंने आइब्रो सेट करवाने से मना किया था तो क्यों करवाई.’ पत्नी का दावा है कि इतनी बातचीत के बाद उसने फोन काट दिया और फिर फोन कर कहा कि ‘मैं तुम्हे तलाक दे रहा हूं, मैं तलाक दे रहा हूं, मैं तलाक दे रहा हूं.’
वीडियो कॉल पर पत्नी की आइब्रो बनी देखी, शौहर ने सऊदी अरब से दिया तीन तलाक़
![वीडियो कॉल पर पत्नी की आइब्रो बनी देखी, शौहर ने सऊदी अरब से दिया तीन तलाक़](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/11/Teen-Talaq_tvindialive.in_.jpg)