TIL Desk New Delhi/ देश में त्योहार के सीजन में महंगाई का बड़ा झटका लगा है. 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो गया है. गैस के ये दाम 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के लिए हैं और इसका खास तौर पर असर खाने-पीने की इंडस्ट्री और रेस्टोरेंट कारोबार पर ज्यादा देखा जाएगा. अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़कर 1833 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं. पिछले महीने ये 1731.50 रुपये पर थे.
फिर बढ़ गए LPG के दाम, दिल्ली में कमर्शियल सिलिंडर 1833 रुपये का हुआ
![फिर बढ़ गए LPG के दाम, दिल्ली में कमर्शियल सिलिंडर 1833 रुपये का हुआ](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/11/Cylinder-Price-Hike_tvindialive.in_.jpg)