मथुरा डेस्क/ उत्तर प्रदेश के संवेदनशील स्थलों पर साधुवेशधारी टोली में आतंकियों द्वारा हमले की आशंका को लेकर खुफिया सूचना मिलने के बाद इस धार्मिक नगरी में सुरक्षा प्रबंध कड़े कर दिये गये हैं | इस प्रकार की खुफिया सूचना मिलने पर मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित अत्यधिक भीड़भाड़ वाले मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है | रविवार (23 अप्रैल) को मथुरा में इसी के चलते श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में मॉकड्रिल की गई श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सुरक्षा प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) सिद्घार्थ वर्मा ने बताया कि प्रदेश में साधुओं के वेश में आतंकी घुस आने की खुफिया सूचना मिली है इसलिए यहां सुरक्षा व्यवस्था पहले से भी अधिक चाक-चौबंद कर दी गई है |
उन्होंने बताया कि रविवार (23 अप्रैल) को मॉकड्रिल कर सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को आतंकी हमले के दौरान की जाने वाली कार्रवाई का सजीव अभ्यास कराया गया | जिसमें सभी नाकों पर तैनात कर्मी सजग पाए गए| उन्होंने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा के मद्देनजर शहर को तीन जोन में बांटकर सुरक्षा तंत्र तैयार किया गया है जिसके तहत श्रीकृष्ण जन्मस्थान के मंदिरों एवं गर्भगृह से सटे शाही ईदगाह रेड जोन में, मंदिर परिसर का बाकी हिस्सा यलो जोन में तथा शहर का बाकी हिस्सा ग्रीन जोन में रखा गया है. एएसपी ने बताया कि रेड जोन में केंद्रीय सुरक्षा बलों, यलो जोन में प्रांतीय सशस्त्र पुलिस व उसके आसपास के दायरे में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. 8-8 की तीन शिफ्टों में करीब 2000 सुरक्षाकर्मी यहां चौकसी करते हैं |
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान के नजदीक बने रैन बसेरा, गेस्ट हाउस, होटल व धर्मशालाओं आदि पर भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है | सभी जगह प्रतिदिन चैकिंग कराई जा रही है | सार्वजनिक स्थलों पर खुफिया वेश में पुलिसकर्मी संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रख रहे हैं | अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि चूंकि मथुरा जनपद उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है तथा इसकी सीमाएं दो निकटवर्ती राज्यों हरियाणा व राजस्थान से मिलती हैं इसलिए यह आपराधिक व आतंकी गतिविधियों से जुड़े लोगों के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील हो जाता है | इसलिए सभी प्रवेश मार्गों पर चाक-चौबंद रहने को कहा गया है तथा समय-समय पर आकस्मिक चैकिंग कर पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं |