लखनऊ डेस्क/ यूपी में सत्ता गंवाने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में उनके चाचा शिवपाल भी पहुंचे। पारिवारिक झगड़े के बाद ये पहला मौका था जब शिवपाल अखिलेश ने साथ में बैठक की।
इस बैठक पर सभी की नजरें थीं क्योंकि इसमें विपक्ष का नेता चुने जाने की चर्चा थी हालांकि अब 25 मार्च को होने वाली बैठक में विपक्ष का नेता चुना जाएगा।
इस बैठक में चुनाव में हार के कारणों पर भी समीक्षा हुई। आजम खां भी बैठक में मौजूद थे उन्होंने ईवीएम पर सवाल उठाए। बैठक में मुलायम सिंह यादव शामिल नहीं हुए हालांकि मुलायम चाहते थे कि अखिलेश और शिवपाल एक साथ आएं तो उनकी ये इच्छा पूरी हुई।
शिवपाल इस बैठक में आएंगे या नहीं इस बात को लेकर उत्सुकता थी लेकिन शिवपाल खेमे का कहना था कि अगर सम्मानजनक तरीके से बुलाया जाएगा तो वह जरूर शामिल होंगे।