लखनऊ डेस्क/ केंद्रीय स्वस्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेरे लिए व्यक्तिगत हित की अपेक्षा पार्टी का हित सर्वोपरि है। मैं अपनी मां को बहुत प्यार करती हूं, लेकिन पार्टी के लिए उनसे भी झगड़ा किया है। अनुप्रिया बुधवार को गन्ना संस्थान के सभागार में आयोजित पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के सम्मान समारोह में बोल रही थीं।
इससे पहले अपना दल (सोनेलाल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाहर लाल पटेल ने बीमारी का तर्क देते हुए पार्टी अध्यक्ष सहित तमाम पदों से इस्तीफे का ऐलान किया। जवाहर लाल ने कहा कि वह अनुप्रिया को पार्टी की कमान सौंपना चाहते हैं, लेकिन तकनीकी कारणों से अनुप्रिया अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं बन सकतीं। उन्होंने तब तक के लिए अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह को पार्टी का कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पेश किया, जिसका राष्ट्रीय और प्रदेश कार्यकारिणी ने समर्थन कर दिया।
हालांकि, अनुप्रिया ने कहा कि वह जल्द ही इस पर फैसला सुनाइएंगी। समारोह में बोलते हुए कई पार्टी नेताओं के साथ अनुप्रिया पटेल ने भी कहा कि इस चुनाव के परिणाम आने के बाद उनकी पार्टी यूपी में कांग्रेस जैसी बड़ी पार्टी से बड़ी हो गई है। आशीष सिंह ने कहा कि कांग्रेस को इस चुनाव में सात सीटों पर जीत मिली है, जबकि अपना दल ने नौ सीटों पर जीत दर्ज की है। हमें गठबंधन में 11 सीटें मिली थीं, जिसमें नौ जीतीं। इस हिसाब से अपना दल (एस) ने 80 फीसदी से ऊपर जीत हासिल की है।