इटावा डेस्क/ समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने योगी सरकार के काम की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ”सरकार गरीबों के लिए काम कर रही है। इसी के तहत बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री बिजली कनेक्शन देने की योजना शुरू की गई है।” राष्ट्रपति चुनाव में भी यूपी से क्रॉस वोटिंग की खबरें आई थीं। जहां अखिलेश यादव और उनके समर्थकों ने मीरा कुमार के लिए वोट किया था, वहीं शिवपाल यादव ने वोट डालने के बाद कहा था कि उनका समर्थन रामनाथ कोविंद को है।
शिवपाल यादव सोमवार को इटावा के इलेक्ट्रिक पावर हाउस के कैम्पस में आयोजित बीपीएल बिजली कनेक्शन शिविर को एड्रेस कर रहे थे। उन्होंने लाभार्थियों को फ्री बिजली कनेक्शन बांटने के साथ ही साथ इलाके के लोगों से बिजली चोरी न करने की अपील की। उन्होंने सभी को ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन लेकर योजना का पूरा लाभ लेने की भी सलाह दी।
इस दौरान शिवपाल ने बिजली विभाग के अफसरों से क्षेत्रवासियों को शासन की इच्छा के मुताबिक बिजली आपूर्ति देने को कहा। उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी आदमी को अफसरों से परेशानी है तो वे उसकी शिकायत करें। शिवपाल यादव की योगी सरकार के लिए की गई तारीफ ने एक बार फिर उनके सपा से मोहभंग को जाहिर कर दिया है। शिवपाल के बयान के बाद अब ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि वे कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी से दूरी बना रहे हैं।
समाजवादी पार्टी लगातार सदन में योगी सरकार को लॉ एंड ऑर्डर समेत कई मुद्दों पर घेरती रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के भाषण के खिलाफ बजट सेशन के बीच में सदन का बायकॉट किया है। सपा ने अखिलेश सरकार के दौरान लॉन्च की गई कई स्कीम्स को वापस लेने के योगी सरकार के फैसले के खिलाफ भी प्रोटेस्ट किया, लेकिन शिवपाल ने इन सभी से अपनी दूरी बनाए रखी।