Poll 2017, State, Top Story, Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

युवाओँ के लिए ये ख़ास

TIL Desk #Election / युवा छाप वाला एक ऐसा घोषणा पत्र जारी हुआ है जो यूपी में मतदान के दो चरणों के बाद नौजवानों को झकझोरने वाला है, अखिलेश सरकार में पहले मुफ्त लैपटॉप पाने वाले युवाओँ को अब मौका दिया गया है मुफ्त में स्मार्टफोन पाने का | इसी घोषणा पत्र में किसानों के लिए राहतकारी वायदे है तो महिलाओं को सम्मानजनक आरक्षण की बात भी कही गयी है | इस घोषणा से सबसे ज्यादा उत्सुक वे युवा है जिन्हें पहली बार वोट डालने का अधिकार मिला है | साथ ही अपराधियों से निपटने सभी ज़िलों को फोरलेन सड़कों से जोड़ने, कक्षा 9 से 12 तक की सभी क्षात्राओं व् मेधावी छात्रों को मुफ्त साइकिल वितरण का ऐलान भी प्रभावकारी दिखाई दे रहा है |
 
यह साझा घोषणापत्र जो दस बिंदुओं वाला है जारी किया सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में | घोषणा पत्र में अखिलेश के स्लोगन काम बोलता है व् गठबंधन की दोनों पार्टिया सपा व् कांग्रेस जब अलग-अलग घोषणा पत्र जारी कर चुकी हैं तो ये साझा घोषणा पत्र क्यों? और वह भी ठीक उस दिन जब पहले चरण का मतदान पूरा हुआ |
 
जानकारों का कहना हैं की यूपी में हुए विकास व् राजनीतिक समीकरणों के चलते अखिलेश अपनी सरकार बनना तय मान रहे हैं | दो चरणों के मतदान के बाद वे काफी उत्साहित हैं | ऐसे में अगले 5 चरणों में कोई कमी न रह जाए और विपक्ष का यह आरोप की गठबंधन के बाद योजनाओं को लेकर दोनों पार्टियों में दरार पड़ सकती हैं को बेअसर करने के लिए ही यह संयुक्त घोषणा पत्र लाया गया हैं | इसमें पेंचीदी बातें न करके सीधे सपाट दस बिंदुओं की ही चर्चा की गयी हैं |
 
इनमें युवकों को फ्री स्मार्टफ़ोन, 20 लाख़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दे रोजगार की गारंटी, किसानों को क़र्ज़ से राहत, सस्ती बिजली व् फसल के उचित दाम, एक करोड़ लोगो को एक हज़ार मासिक पेंशन, शहरी ग़रीबो को दस रुपये में दिन का भोजन, छात्र-छात्राओं को सायकिल, दस लाख़ से अधिक दलित व् पिछड़े वर्गों को मुफ्त आवास, ६ शहरों में मेट्रो जैसी घोषणायें शामिल हैं | निश्चित ही यह भी एक दांव हैं जो लोगो को लुभा रहा हैं | पर यह कारगर कितना होगा एक माह के अंदर स्वतः ही सामने आ जायेगा |
 
सुधीर निगम
रेजिडेंट एडिटर
TV INDIA LIVE
Like us: https://www.facebook.com/shabdansh
———————————————————-
Like us: www.facebook.com/tvindialive
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *