State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

अयोध्या में राम मंदिर हर हाल में बनना चाहिए : बुक्कल नवाब

अयोध्या में राम मंदिर हर हाल में बनना चाहिए : बुक्कल नवाब

लखनऊ डेस्क/ सपा एमएलसी बुक्कल नवाब अब भगवान श्री राम के शरण में आ गए हैं। बुक्कल नवाब ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा है की जब उन्हें अपनी जमीन का मुआवजा मिलेगा तो वह उसमें से 15 करोड़ रुपए अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे। इसी के साथ सपा एमएलसी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर हर हाल में अयोध्या में बनना चाहिए।

बुक्कल ने कहा कि अभी उन्हें सरकार से करीब 30 करोड़ का मुआवजा मिलना है। इस जमीन का इस्तेमाल सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट के डेवलपमेंट में किया है। लेकिन अभी तक सरकार ने जमीन का मुआवजा नहीं दिया है। बुक्कल नवाब ने कहा जैसे ही सरकार से जमीन का मुआवजा मिलता है वह इस रकम में से 50% धनराशि राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर देंगे। कुल 15 करोड़ रुपए वह मंदिर के निर्माण के लिए देंगे।

सपा एमएलसी ने कहा अयोध्या में राम का मंदिर हर हाल में बनना चाहिए। उन्होंने कहा भगवान राम अयोध्या में पैदा हुए थे ऐसे में उनका मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह पहले ही कह चुके हैं भगवान राम का मंदिर बनने के बाद वह उनका मुकुट पहनाएंगे। साथ ही 10 लाख रुपए भी देंगे। यह 10 लाख रुपए और मुकुट 15 करोड़ रुपए से अलग होगा। बताते चलें कि सपा एमएलसी बुक्कल नवाब फर्जी तरीके से आठ करोड़ रुपए मुआवजा लेने के आरोपों से घिरे हैं।

उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के सहारे यह मुआवजा लिया है। अब यह रकम वापस करने के लिए उन्हें नोटिस जारी की गई है। इसके अलावा बुक्कल नवाब पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र में तीन अवैध अपार्टमेंट बनाने के आरोपों से भी घिरे हैं। बुक्कल नवाब ने एलडीए से एकल आवासीय मकान का नक्शा पास कराकर उस पर पांच मंजिला अपार्टमेंट बना लिया है।

इसके लिए एलडीए के विहित प्राधिकारी की अदालत ने बुक्कल नवाब की इन तीनों इमारतों को ध्वस्त करने का आदेश दिया है । 12 मई को अदालत में उनकी तीनों इमारतों को ध्वस्त करने का आदेश दिया। अदालत ने बुक्कल नवाब को इन इमारतों को खुद गिराने के लिए 20 दिन का समय दिया है। 20 दिन के बाद बुक्कल नवाब अगर अपनी इस इमारत को ध्वस्त नहीं करते हैं तो एलडीए इसे गिरा देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *