TIL Desk लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस l बजट पर अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा l आगरा में सीवर नही तो वोट नहीं के लोग नारे लगा रहे हैं l कानपुर में शादी से लौट रहे कार सवार जानवर से बचाने में कार नदी में जा गिरी l
नदियों को लेकर कोई कार्य नहीं,किसान परेशान है। नौजवान नौकरियों के लिए भटक रहे हैं,बच्चे लाइन में लग रहे हैं l इसराइल में जो जा रहे हैं क्या वो सम्मान उन्हे मिलेगा,जान जोखिम में डालकर परिवार से दूर जा रहे हैं l सबका साथ का नारा लेकिन दूरियां बढ़ा रही है सरकार l
बजट का सिर्फ 10% जनता के 90% लोगों में जायेगा l सरकार का दावा निवेश से रोजगार बढ़ेगा,निवेश आता तो लोग नौकरियों को लेकर परेशान नहीं होते l ईज ऑफ क्राइम और करप्शन चल रहा हैं, ईज ऑफ चीटिंग चल रही है l करप्शन नही, न्यूज को कंट्रोल कर रहे हैं l
90% पीडीए लोगों का शोषण चल रहा है,कोर्ट के माध्यम से एफआइआर दर्ज हो रही है l जो कंप्यूटर का माउस नही चला पा रहे वो कैसा बजट पेश कर सकते हैं l गन्ने के 20 सिर्फ रुपए बढ़ाए गए,किसानों के आय दुगने वादे किए गए थे l 450 से ऊपर का वादा किया गया था किसानों से l
Aktu के माध्यम से 7 सो छात्रों को रोजगार के वादे l सरकार परमानेंट डायरेक्टर नही दे पा रही है l लोहिया में डायरेक्टर नही है,मरीज प्राइवेट अस्पताल भेज जा रहे हैं l 75 जिलों में साइबर क्राइम खोले जा रहे है इससे साफ है ईज ऑफ क्राइम सभी जिलों में चल रहा है l
निवेश के माध्यम से मेडिकल कालेज बनाएंगे,साफ है की प्राइवेट अस्पताल में गरीब का इलाज मुमकिन नहीं होगा l माइक्रो कंडक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी माइक्रोन यूपी में नही आई l गोरखपुर लिंक रोड अभी तक नही बन सकी,6हजार करोड़ में 91 किलोमीटर नही बना सके l
800 करोड़ की सड़क करीबी बिजनेसमैन के लिए बनाने जा रहे है l राजधानी और कानपुर, आगरा,वाराणसी स्मार्ट सिटी में सांड पहले पहुंच जाएगा आप को समय लगेगा l पिछले बजट में भी इतने पैसे थे,उसके पहले भी बजट में इतनी ही रकम थी l सोलर प्रोजेक्ट का बड़ा पार्क केंद्र ने यूपी को नही दिया l
अयोध्या में 4 हजार मेगावाट सोलर प्लांट के लिए क्या केंद्र सरकार बजट दे रही ?? आज तक प्रदेश में जो भी मेट्रो है सब समाजवादी ने बनाई है l झांसी और गोरखपुर में मेट्रो कब चलेगी मुख्यमंत्री ने दावा किया था l मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के लिए 50 करोड़ प्रस्तावित किए l