TIL Desk Bollywood/ 2024 के ग्रैमी अवॉर्ड्स समाप्त हो गए हैं. इसमें भारत का जलवा देखना हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण था. तबला वादक जाकिर हुसैन, म्यूजिशयन शंकर महादेवन और बांसुरीवादय राकेश चौरसिया समेत 4 भारतीय संगीतकारों को ग्रैमी अवॉर्ड्स दिया गया है. इस मौके पर शंकर महादेवन ने कहा, ‘भगवान, परिवार, दोस्तों और भारत को धन्यवाद. हमें तुम पर गर्व है भारत.’ इसके बाद महादेवन ने अवॉर्ड को अपनी पत्नी को समर्पित करते हुए कहा, ‘मैं इसे अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहूंगा, जिनके लिए मेरे संगीत का हर स्वर समर्पित है.’
‘भगवान-परिवार-दोस्तों को धन्यवाद, भारतीय होने पर गर्व’, ग्रैमी मिलने के बाद महादेवन
!['भगवान-परिवार-दोस्तों को धन्यवाद, भारतीय होने पर गर्व', ग्रैमी मिलने के बाद महादेवन](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/02/Shankar-Mahadevan_tvindialive.in_.jpg)