नई दिल्ली डेस्क/ ऐसा लगता है कि डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी को आरएसएस और बीजेपी का कोई नेता नहीं संभाल सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सधी फटकार के बाद भी उन्होंने सीधे मोदी सरकार के ‘अच्छे दिनों’ पर प्रहार कर दिया। उन्होंने शुक्रवार सुबह अपने ट्विटर वॉल पर ‘जीडीपी’ के तीर से आरबीआई और सरकार दोनों पर एकसाथ निशाना साधा जो सरकार के लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
स्वामी ने ट्वीट किया, ‘अगर मैं इंडेक्स नंबर के सैमुअल्सन-स्वामी थ्योरी को भारतीय जीडीपी की गणना या RBI इंटरेस्ट रेट पर लागू करूं तो मीडिया चिल्लाने लगेगी कि ये पार्टी विरोधी गतिविधी है।’
गौरतलब है कि दो साल के कार्यकाल के बाद केंद्र सरकार अगर अपनी सफलताओं को गिनाने बैठती है तो पहला नंबर बेहतर जीडीपी को देती है और ऐसे में जीडीपी पर स्वामी के सवाल ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया है। पॉल सैमुअलसन एक प्रतिष्ठित अमेरिकी अर्थशास्त्री थे जिन्हें स्वामी कई मौकों पर अपना गुरु तक बता चुके हैं।