हिंदी न्यूज़

स्वामी की धमकी : मैंने अनुशासन की उपेक्षा की तो तूफान आ जाएगा

नई दिल्ली डेस्क/ वित्त मंत्रालय पर हमले को नए स्तर पर ले जाते हुए बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने अपने ऊपर नियंत्रण रखने की सलाह देने वालों को यह कहते हुए ढंके-छुपे अंदाज में धमकी दी कि कि यदि वह अनुशासन की उपेक्षा करेंगे तो तूफान आ जाएगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधते हुए अपने ट्वीट में कहा कि बिना मांगे मुझे अनुशासन और नियंत्रण की सलाह देने वाले लोग यह नहीं समझ रहे कि यदि मैंने अनुशासन की उपेक्षा की तो तूफान आ जाएगा। स्वामी ने ट्वीट में कहा कि बीजेपी को अपने मंत्रियों को निर्देश देना चाहिए कि वह विदेशी दौरों में परंपरागत और आधुनिक परिधान ही पहनें। कोट और टाई में वह वेटर जैसे लगते हैं।

स्वामी ने हालांकि जेटली का नाम नहीं लिया लेकिन वह स्पष्ट रूप से वित्त मंत्री का हवाला दे रहे थे जिन्होंने उनसे मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन पर हमले के मद्देनजर नियंत्रण और अनुशासन की अपील की थी।स्वामी द्वारा कल आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास पर निशाना साधने के मद्देनजर सचिव के बचाव में भी जेटली ने अनुशासन शब्द का उपयोग किया था।

लोग मुझे बिना मांगी हुई सलाह देकर अनुशासन और नियंत्रण की बात कह रहे हैं। उन्हें ये नहीं बता कि अगर मैंने अनुशासन तोड़ा तो खूनखराबा हो जाएगा। गौरतलब है कि आज अखबारों में जेटली की बैंक आफ चायना के अध्यक्ष तियान गुओली से मुलाकात की तस्वीर छपी है जिसमें उन्होंने लाउंज सूट पहना हुआ है।

स्वामी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भाजपा को अपने मंत्रियों को निर्देश देना चाहिए कि वे विदेश यात्रा के दौरान पारंपरिक और आधुनिकीकृत भारतीय परिधान पहनें। कोट और टाइ में वे वेटर जैसे लगते हैं। स्वामी पिछले दो तीन दिन से ट्विटर पर सक्रिय हैं और वित्त मंत्रालय के अधिकारियों पर निशाना साध रहे हैं और जेटली पर तंज कस रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *