यूपी डेस्क/ यूपी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर से स्कूलों में स्वेटर वितरण करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने स्वेटर खरीदने के लिए समय सीमा भी तय कर दी है। इसके तहत अब 23 दिसंबर तक स्वेटर खरीदने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
प्रदेश सरकार ने परिषदीय स्कूलों में एक से आठ तक की क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर बांटने का फैसला किया था। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने 25 अक्तूबर को ही निदेशक बेसिक शिक्षा को ‘जेम पोर्टल’ के जरिए स्वेटर खरीदने का निर्देश दिया था। इस आधार पर सभी जिलों में ‘पोर्टल’ पर विभाग का पंजीकरण कराने के बाद स्वेटर खरीदने के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई थीं, लेकिन एक ही क्वालिटी के स्वेटर के मूल्य में काफी अंतर की वजह से प्रक्रिया रद्द कर दी गई थी।
इसके बाद, स्वेटर के मूल्य में एकरूपता लाने के लिए राज्य स्तर पर ही स्वेटर खरीदने का फैसला किया गया। 23 नवंबर को फिर स्वेटर खरीद की प्रक्रिया शुरू करते हुए निविदा आमंत्रित की गई, लेकिन इस बार भी पहले से अधिक दर होने पर इस प्रक्रिया को भी रद्द कर दिया गया। इसके बाद, ई-टेंडर से निविदा आमंत्रित करने का फैसला करते हुए नौ दिसंबर को फिर टेंडर डाला गया, जिसे 23 दिसंबर को खोला जाएगा। निदेशक बेसिक शिक्षा सवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 25 दिसंबर से स्वेटर बांटने की कार्यवाही शुरू की जाएगी, जिसे 30 दिन में पूरा कर लिया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि स्वेटर की कीमत में अंतर की वजह से स्वेटर वितरण में भले ही विलंब हुआ हो, लेकिन इसकी एक कारण और भी बताया जा रहा है। वह यह कि भाजपा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन बड़े जोश से मनाती है। इसलिए विभाग ने इस दिन से ही स्वेटर वितरण का कार्यक्रम तय किया है। हालांकि, इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसको एक बड़ी वजह जरूर माना जा रहा है।