लखनऊ डेस्क/ विश्व में धार्मिक नगरी के रूप में पहचान रखने वाले प्रयागराज में लगने वाले ‘कुंभ मेले’ के ‘लोगो’ का सीएम योगी आदित्यनाथ और गर्वनर राम नाइक ने मंगलवार को राजभवन में अनावरण किया। इस सीएम ने कहा, आज तक किसी सरकार ने कुंभ को प्राथमिक स्थान नहीं दिया और न ही ‘लोगो’ बनवाया। जबकि भारत की पहचान ही सांस्कृतिक रूप में रही है। हम पर्यटन पुलिस बनाकर विश्व में अलग पहचान इस क्षेत्र में बनाएंगे।
सीएम योगी ने कहा, प्रयागराज के कुंभ मेले को यूनेस्को ने अमूल्य धरोहर के रूप में मान्यता दी है। इसके लिए मैं पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को धन्यवाद देता हूं। कुंभ में सबसे बड़ा आयोजन प्रयागराज में होता है। इसके बाद हरिद्वार, नासिक त्र्यम्बकेश्वर और उज्जैन है। भारत की सनातन संस्कृति आधा कुछ नहीं छोड़ती। हमारे यहां सब कुछ पूर्ण है तो फिर अर्ध हटाकर उसे कुंभ से जोड़ा जाए। 2019 में कुंभ का आयोजन होगा।
कुंभ में जो भी कार्ययोजना लागू होनी थी, वहां शासन और प्रशासन उसे लागू कर रहा है। हर 12 साल और 6 साल में जो महाकुंभ और कुंभ के आयोजन होंगे, उसमे हमें उम्मीद है कि 2019 में वहां आने वाले लोगों की संख्या 12 करोड़ होगी।
दुनिया में जहां से भी पर्यटक यहां आएंगे वो यूपी से अनुकरणीय संदेश लेकर जाएं, इसलिए हमने विशेष आयोजन रखा है, जो भी सरकारी विज्ञापन या होर्डिंग, बैनर-पोस्टर होंगे, सभी पर कुंभ का ‘लोगो’ रहेगा। सीएम ने कहा, ”हमने यूपी को पर्यटन हब बनाने को लेकर बहुत सारी योजनाएं चला रहे हैं। आने वाले पयर्टकों के लिए पर्यटन पुलिस का गठन भी किया जा रहा है, ताकि यहां आने वाले पर्यटक सुरक्षित महसूस कर सकें।
गवनर्र रामनाइक ने कहा, ऐसा कार्यक्रम जब राजभवन में होता है तो इससे राजभवन की भी गरिमा बढ़ती है। जब बाहर के लोग किसी चीज को कहते हैं कि ये अच्छा है, तब हमारे यहां माना जाता है कि वो अच्छा है। ऐसा ही योग के साथ भी हुआ। समय के पहले से कुंभ की तैयारी का काम शुरू करने के लिए सीएम योगी का अभिनंदन करता हूं।