नई दिल्ली डेस्क/ राज्यसभा में गुरुवार को कहा गया कि दूरसंचार क्षेत्र से सरकार को मिलने वाले राजस्व में वित्त वर्ष 2019 में सात फीसदी की गिरावट आई है। दूरसंचार मंत्रालय ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा, “भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दूरसंचार सेवा क्षेत्र के लिए एडजेस्टेड ग्रास रेवेन्यू (समायोजित सकल राजस्व) 2018-19 में 1,44,681 करोड़ रुपये रहा। यह 2017-18 में 1,55,680 करोड़ रुपये रहा, जिससे राजस्व में 7.06 फीसदी की गिरावट दिख रही है।”
जवाब में कहा गया कि प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) 2017-18 के 124.85 रुपये से घटकर मार्च 2019 में 71.39 रुपये हो गया। एक अन्य जवाब में मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ हाल ही में दूरसंचार क्षेत्र द्वारा सामना किए जा रहे मुद्दों को लेकर कई बैठकें की। कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में सचिवों की एक केमेटी (सीओएस) ने भी दूरसंचार क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर भी विचार किया।
सीओएस की सिफारिश के आधार पर सरकार ने 2020-21 व 2021-22 के लिए स्पेक्ट्रम ऑक्शन इंस्टालेमेंट के भुगतान के लिए मोहलत देने की अनुमति दी। इसकी वजह से दूरसंचार सर्विस सेक्टर वित्तीय तनाव का सामना कर रहा है।
Also check: भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण