TIL Desk Lucknow/ 3 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म “लकीरें” के प्रमोशन के लिए आशुतोष राणा लखनऊ पहुंचे. प्रेस वार्ता की जिसमें गौरव चोपड़ा भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि “लकीरें” फिल्म वैवाहिक बलात्कार और विवाह के भीतर सहमति जैसे संवेदनशील विषय पर आधारित है. इस अवसर पर अभिनेता गौरव चोपड़ा ने कहा कि यह फिल्म सामाजिक मानदंडों को चुनौती भी देती है.
लकीरें फिल्म की स्टारकास्ट लखनऊ पहुंची; अभिनेता गौरव चोपड़ा से खास बातचीत
![लकीरें फिल्म की स्टारकास्ट लखनऊ पहुंची; गौरव चोपड़ा से खास बातचीत](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2023/10/Gaurav-Chopra_tvindialive.in_.jpg)