जम्मू डेस्क / पाकिस्तानी आतंकी संगठन जमात-उद-दावा प्रमुख हाफिज सईद ने कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लेते हुए इस हमले को प्रधानमंत्री मोदी की सर्जिकल स्ट्राइक का बदला बताया है | यह बात हाफिज के एक ऑडियो टेप में सामने आयी है जिसमे हाफिज ने स्वीकार किया है कि अखनूर में जनरल रिज़र्व इंजीनियर फाॅर्स कैंप पर उसके ही आतंकियों ने हमला किया था |
मालूम हो कि अखनूर के GREF कैंप पर आतंकी हमला कर भाग गए थे | इसे हमले को आतंकी हाफिज ने बदले की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ बताया है | ऑडियो टेप में हाफिज ने 9 जनवरी को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है PoK के मुज़फ़्फ़राबाद में आतंकियों को संबोधित करते हुए हाफिज ने ये दावा किया |
भारत के न्यूज चैनलों का मजाक उड़ाते हुए उसने कहा कि अखनूर हमले में महज तीन मजदूरों के मारे जाने की बात पेश की | उसने जिहाद को धर्मयुद्ध बताया और कहा कि यही एकमात्र वह तरीका है जिससे कश्मीर को भारत से आजाद कराया जा सकता है | आगे हाफिज ने कहा कि कश्मीर और पाकिस्तान में रहने वाले सभी मुस्लिमों का यह फर्ज है कि वह सभी इस जिहाद के लिए हमारे साथ आयें |