TIL Desk लखनऊ:लखनऊ इस्लामी सेंटर ईदगाह फिरंगी महली ऑफ इंडिया आज ईदगाह में मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ईदगाह इमाम ने कश्मीर पुलवामा में जो घटना हुई है उसको लेकर दुआ की गई और पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि यह हत्या इंसानियत की हत्या है इस घटना की हम निंदा करते हैं और उन लोगों के लिए दुआ करते हैं कि जो दुनिया से चले गए उनके परिवार के लोगों को सब्र अता फरमाए जो घायल है |
अल्लाह ताला उनको जल्द से जल्द ठीक होकर अपने घर पहुंचे और कहां की मुल्क में अमन और चैन बरकरार रहे मौलाना ने अपील करिए की घटना करने वालों को जल्द से जल्द पड़कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और ईदगाह में दुआ की गई और कहा कि ऐसा का कोई मजहब नहीं होता की जो इंसानियत को तार तार करते हो जुम्मे की नमाज के बाद खालिद रशीद ने दुआ करी और प्रदर्शन भी किया पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए और कहा कि सरकार से अपील करते हैं सख्त-शत कार्रवाई की जाए अब पाकिस्तान को जवाब देने का वक्त आ गया है |