Punjab & Haryana, State

जुलाई में होगी HTET की परीक्षा, बोर्ड़ के चेयरमैन ने की पुष्टि, एग्जाम के लिए बोर्ड़ की तरफ से सभी इंतजाम पूरे

चंड़ीगढ़
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2024 की डेट फाइनल हो चुकी है। आगामी 26 और 27 जुलाई को यह परीक्षा होगी। हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड़ (HESB) के चेयरमैन डॉ पवन कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होनें कहा कि इस एग्जाम के लिए बोर्ड़ की तरफ से सभी इंतजाम पूरे किए गए हैं।

बोर्ड़ के चेयरमैन ने पवन कुमार शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। उन्होनें कहा कि परीक्षा केंद्र गृह जिलों में ही बनाए जाएंगे ताकि अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। एग्जाम के लिए बायोमेट्रिक जांच और सीसीटीवी कैमरे आदि की तैयारी 2 सप्ताह में कर ली जाएगी। चेयरमैन ने बताया कि अगर अभ्यर्थी PRT ,TGT और PGT की तीनों परीक्षा देना चाहता है तो उसका भी ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *