लखनऊ डेस्क/ यूपी में असेंबली इलेक्शन के 6th फेज के लिए 4 मार्च को 7 जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग होनी है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 635 कैंडिडेट्स में से 126 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसमें बीएसपी के सबसे ज्यादा 49 फीसदी हैं। इस फेज में वोटर्स की तादाद 1.72 करोड़ है।
#7 जिलों की 49 सीटों पर वोटिंग
– आजमगढ़, बलियां, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ।
#2012 में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं
– सपा: 27 – बसपा: 09
– बीजेपी: 07
– कांग्रेस:03
– आरएलडी: 00
– अन्य: 03
#ये चुनेंगे सरकार
– 6th फेज में 1.72 करोड़ वोटर्स अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 94.60 लाख पुरुष व 77.84 लाख महिला मतदाता शामिल हैं।
#ये दावेदार हैं
– टोटल कैंडिडेट्स: 635, महिला कैंडिडेट: 60
– टॉटल पॉलिटिकल पार्टीज: 78, नेशनल पार्टी: 6, स्टेट पार्टी: 5, गैर मान्यता प्राप्ता पार्टी: 67, निर्दलीय कैंडिडेट्स: 175
#किस पार्टी में कितने दागी (635 में से 126)
– बीजेपी:45 में से 18 (40%)
– बीएसपी: 49 में से 24 (49%)
– सपा:40 में से 15 (38%)
– कांग्रेस: 10 में से 3 (30%)
– आरएलडी:36 में से 5 (14%)
– सीपीआई:15 में से 4 (27%)
-निर्दलीय:175 में से 22 (13%)
#सबसे ज्यादा करोड़पति (635 में से 160)
– बीएसपी:49 में से 35 (71%)
– बीजेपी:45 में से 33 (73%)
– सपा:40 में से 28 (70%)
– कांग्रेस:10 में से 6 (60%)
– आरएलडी: 36 में से 8 (22%)
– निर्दलीय: 175 में से 23 (13%)
#टॉप 3 करोड़पति कैंडिडेट
1.आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर से बीएसपी कैंडिडेट शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की 118 करोड़ की संपत्ति।
2.गोरखपुर की चिल्लुपार सीट से बीएसपी के कैंडिडेट विजय शंकर की 67 करोड़ की संपत्ति।
3.महाराजगंज जिले की नौतनवा सीट से बीएसपी के कैंडिडेट एजाज अहमद की 52 करोड़ की संपत्ति।
#आयकर रिटर्न घोषित न करने वाले कैंडिडेट
बीजेपी:45 में से 8 (16%)
कांग्रेस:10 में से 3 (30%)
बसपा:49 में से 8 (16%)
सपा:40 में से 9 (23%)
#कम सम्पत्ति वाले टॉप थ्री कैंडिडेट
1.कुशीनगर जिले के तमकुही राज सीट से निर्दलीय कैंडिडेट विष्णु प्रभाकर ने 5 हजार की संपत्ति दिखाई है।
2.आजमगढ़ जिले के निजामाबाद सीट से एनसीपी के कैंडिडेट यतिंजय राज ने 5 हजार की संपत्ति दिखाई है।
3.गोरखपुर जिले की चौरी-चौरा सीट से निर्दलीय कैंडिडेट फख्रूद्दीन ने 8 हजार की संपत्ति दिखाई।
#शून्य सम्पत्ति वाले थ्री कैंडिडेट
1. गोरखपुर के चौरी-चौरा से निर्दलीय कैंडिडेट राकेश।
2. आजमगढ़ के गोपलापुर से निर्दलीय कैंडिडेट मुन्ना।
3.आजमगढ़ के मुबारकपुर से आरएलडी कैंडिडेट तेज बहादुर सिंह
#कितने कैंडिडेट्स एजुकेटेड
ग्रेजुएट:338 कैंडिडेट्स
साक्षर:38 कैंडिडेट्स
असाक्षर: 3 कैंडिडेट्स
5वीं से 12वीं के बीच: 229 कैंडिडेट्स