TIL Desk लखनऊ:लखनऊ में यूपी को-ऑपरेटिव फेडरेशन कर्मचारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांगो को लेकर किया इको गार्डन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे।
सातवां वेतन आयोग के तहत वेतन देने की मांग।सैकडों की संख्या में नाराज कर्मचारी कर रहे है नारेबाजी। कर्मचारी की अधिकारियों से कल की थी मुलाकात नहीं थे उनकी बातो से संतुष्ट ।
नाराज कर्मचारियों ने अपनी अधिकारियों पर लगाया आरोप नहीं मिलने दे रहे हैं से सातवां वेतन के तहत सैलरी। अधिकारी कर्ज की बात बताकर हम कर्मचारी कर रहे हैं गुमराह।
कर्मचारी सभा के महामंत्री सुनील कुमार ने कहा कि आज हम लोग सातवें वेतन को लागू करने की मांग कर रहे हैं। पूरे प्रदेश के कर्मचारी कार्य बहिष्कार करके लखनऊ में जमा हुए हैं। यदि अभी भी हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो उनका धरना रहेगा चालू।