- ‘हमारा यूपी हमारी शान ‘ में दिखा देश भक्ति का ज़ज्बा
TIL Desk लखनऊ:प्रति वर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दिन का महत्व केवल उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक योगदान को सम्मानित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राज्य की उपलब्धियों, विकास योजनाओं और समृद्ध विरासत को भी प्रदर्शित करने का है। यह बात वरिष्ठ लोक नृत्यांगना सरिता सिंह ने आज सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था उड़ान के तत्वावधान में चांदन रोड इंदिरा नगर, लखनऊ स्थित संस्था के सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस एवं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित ‘ हमारा यूपी हमारी शान ‘ कार्यक्रम में कही।
उन्होंने आगे बताया कि इसे पहले यूनाइटेड प्रोविंसेस के नाम से जाना जाता था, लेकिन 1950 में इसका नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया। 2018 में उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे औपचारिक रूप से एक विशेष उत्सव के रूप में मनाने की घोषणा की, तब से यह दिन राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, ऐतिहासिक योगदान और प्रगतिशील योजनाओं को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है।
हमारा यूपी हमारी शान कार्यक्रम में शालिनी, नीतू शर्मा, निशा और शिखा पांडे ने वन्देमातरम पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर भारतमाता की महत्ता रेखांकित की।
कार्यक्रम के अगले सोपान में नीरज सिंह, उषा तिवारी, अंशु, पूजा पांडे, बीनू, कल्पना, सविता, सीमा राय ने सुनो गौर से दुनियावालों बुरी नजर हम पर न डालो एवं अविरल, अधिरा, दिव्या सिंह, तनिष्का, पीहू पांडे, आद्यया, वासु, गूगल और खुशबू ने हम लोगों को समझ सको तो गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर हृदय में उमड़ रहे देश भक्ति की भावना को प्रकट किया। धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र यादव ने दिया।