State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

यूपी को गड्ढामुक्त करने में फिसड्डी रही सरकार

यूपी को गड्ढामुक्त करने में फिसड्डी रही सरकार

यूपी डेस्क/ योगी सरकार ने सत्ता संभालते ही प्रदेश की सभी सड़कों को 15 जून तक गड्ढामुक्त करने का फरमान सुनाया था| लेकिन अब तक सिर्फ 60 फीसदी सड़कें ही गड्ढामुक्त हो सकीं हैं| जिसके बाद सरकार अब संबंधित विभाग को 15 दिन की और मोहलत देगी| दरअसल गुरुवार को शाम 5 बजे सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने की समयसीमा समाप्त हो रही है, लेकिन अभी तक महज 60 फीसदी सड़कें ही गड्ढामुक्त हो सकीं हैं| जिसकी वजह से सरकारं ने फैसला लिया है कि अब 30 जून तक बाकी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा| इस संबंध में आज औपचारिक ऐलान हो सकता है|

बुधवार शाम तक महज 73631.79 किलोमीटर सड़कें ही दुरुस्त हो सकी हैं| चूंकि यह सरकारी आंकड़ा है, लिहाजा सूत्रों का कहना है कि गड्ढामुक्त हुई सड़कों का आंकड़ा कम भी हो सकता है| मतलब अब महज कुछ ही घंटे बचे हैं और 40 फीसदी सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हो सकी हैं| लोक निर्माण विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे कुल 85160 किलोमीटर लंबी सड़कें गड्ढामुक्त करना था, जिसमें 67858 किलोमीटर सड़कें वह गड्ढामुक्त कर चुका है|

लक्ष्य पूरा न होने पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “ढाई महीने के अल्प कार्यकाल में ही हमने 73 हजार किलोमीटर से ज्यादा लंबी सड़कों को मोटर दौड़ने लायक बना दिया जो कि किसी उपलब्धि से कम नहीं है| पिछली बसपा-सपा सरकार में गड्ढा भरने के नाम पर सिर्फ बजट की बंदरबांट ही होती थी| लेकिन हमारी सरकार में जमीन पर काम हो रहा है| 15 जून की शाम को गड्ढामुक्त अभियान की समीक्षा करके समय को बढ़ाने के बारे में फैसला लेंगे|”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *