TIL Desk लखनऊ:बाबा बनकर ठगी करने वालो को ग्रामीणों ने बनाया बंधक। आधा दर्जन बाबा के भेष में घूम रहे लोगो को बनाया बंधक। बंधक बनाने के बाद अक्रोशित भीड़ ने सभी को जमकर पीटा। ठगी करने का आरोप लगा भीड़ ने पीटा। सैकड़ो की संख्या में एकत्र हुई भीड़ ने पीटा। बंधक बनाने के बाद पीटा ,किया पुलिस के हवाले। बाबा के भेष में गांव में कर रहे थे ठगी ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सूचना पर पहुंची पुलिस सभी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर लाई थाने। गोसाईगंज के सराई महुरा का मामला । वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की पहचान आकाश, अक्षय, राकेश, अमित समस्त निवासीगण समसपुर थाना किला परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ के रूप में हुई है।
उक्त व्यक्ति साधु के भेष में अपराध करते हैं। थाना गोसाईगंज पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। एवं उनके आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
- थाना गोसाईगंज क्षेत्रांतर्गत साधुओं के भेष में लोगों को विक्षिप्त कर ठगी करने वाले अभियुक्तों के संबंध में पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज़ स्वरूप सिंह द्वारा दी गई बाइट: ———————————————-
थाना गोसाईगंज के गंगाखेड़ा गांव में चार साधु वेशधारी अपराधी पकड़े गए हैं जिनके नाम अमित, आकाश, सागर, और अक्षय है जो मेरठ के आश्रवाद समसपुर थाना किरा परिचित के रहने वाले हैं जिनकी उम्र 20 से 25 साल है सभी की कई दिनों से यह लोग साधु के वेश में घूम रहे थे कल एक आदमी को कुछ नशीला पदार्थ खिलाकर के प्रसाद के रूप में तिलक लगाकर उसको विक्षिप्त किया और उसके यहां से कुछ सामान ले गए आज फिर वही टहल रहे थे तो गांव वालों ने पकड़ लिया पुलिस को सूचना मिली तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को कब्जे में लिया इन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है अन्य जो अपराध है उनकी भी जानकारी की जा रही है |
बाईट:: तेज़ स्वरूप सिंह (पुलिस उपायुक्त, दक्षिणी)