TIL Desk Bollywood:👉बॉलीवुड सेलेब्स के पान मसाले का विज्ञापन करने को लेकर कई बार कंट्रोवर्सी हो चुकी है. ऐसे में कई स्टार्स ने पान मसाले का प्रचार करने के ऑफर अपनाने से इनकार कर दिया है. बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ को लेकर चर्चा में हैं. इस दौरान उन्होंने रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में पान मसाले के प्रचार को मौत बेचने की बात कही. उन्होंने कहा है कि वे कभी इसका विज्ञापन नहीं करेंगे और जो लोग करते हैं वे मौत बेचते हैं.
‘तुम मौत बेच रहे हो——–‘ पान मसाला का प्रचार करने वाले सेलेब्स पर जॉन अब्राहम
