लखनऊ डेस्क/ आगरा में बने ताजमहल को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है, भाजपा के विधायक संगीत सोम द्वारा विवादित बयान देने के बाद सपा नेता आजम खान भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने तो देश की तमाम उन इमारतों की भी गिनती करा दी जो मुगलो के शासन काल में बनी थी । अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विनय कटियार ने भी बहती गंगा में हाथ धोना बेहतर समझा ।
कटियार ने दावा किया कि शाहजहां ने इस स्मारक को बनाने के लिए बहुत सारे हिंदू मंदिरो को ध्वस्त किया । उन्होंने कहा कि ताजमहल एक हिंदू मंदिर हैं, जो तेजोमहल के नाम से जाना जाता है । उन्होंने कहा कि यहां एक शिव मंदिर हुआ करता था, जिसे तोड़कर शाहजहां ने ताजमहल का निर्माण कराया । वहां एक हिंदू मंदिर हुआ करता था लेकिन वह ताजमहल को तोड़ने को नहीं कह रहे हैं ।
यह भी बिलकुल सही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्मारक का दौरा करना चाहते हैं । साथ ही विनय कटियार ने कहा कि हमें उम्मीद है कि राम मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्णय हमारे पक्ष में आएगा । लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं । जैसे सोमनाथ मंदिर के केस में हुआ । हम राम मंदिर को लेकर पूरी तरह तैयार हैं ।