TIL Desk लखनऊ:अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ, 24 नवम्बर को “आओ चलें 3.0” वॉकाथन का आयोजन करने जा रहा है। यह इवेंट दिल की सेहत का ध्यान रखने के लिए जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस वॉकाथन का हिस्सा बनकर आप अपनी सेहत को सुधार सकते हैं। वॉकाथन 24 नवम्बर सुबह 6 बजे अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल से शुरू होगा, जिसमें ज़ुम्बा सेशन और वार्म-अप एक्टिविटीज शामिल होंगी। फिर सुबह 7 बजे 2 किलोमीटर की वॉकाथन शुरू होगी। इस वॉक में आगे-आगे जो विंटेज कारें चलेंगीं।
डॉ. मयंक सोमानी, सीईओ और एमडी, अपोलोमेडिक्स ने बताया, “आओ चलें वॉकाथन सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में कदम है। हमारा लक्ष्य है कि यह वॉक सभी के लिए प्रेरणा बने। हम लखनऊ के सभी लोगों को इस आयोजन में शामिल होकर इसे एक बड़ी सफलता बनाने का निमंत्रण देते हैं।”
वॉकाथन का सिलसिला 2022 में वर्ल्ड डायबिटीज डे पर शुरू हुआ था और पहले इसका फोकस डायबिटीज पर ही था, लेकिन अब इसका उद्देश्य सभी प्रकार के स्वास्थ्य लाभों को बढ़ावा देना है। इस वर्ष, अपोलोमेडिक्स ने डिकैथलॉन के साथ साझेदारी की है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है, “आओ चलें, मधुमेह से लड़ें, स्वस्थ रहें।”
इवेंट में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ्त है। आपको केवल डिकैथलॉन प्ले ऐप डाउनलोड करना होगा, और वहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आप लुलु मॉल या विभूति खंड के किसी भी डिकैथलॉन स्टोर से अपनी एंट्री पास प्राप्त कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने पर आपको एक शानदार टी-शर्ट और गुडी बैग भी मिलेगा।
वॉकाथन के बाद, अवध हेरिटेज कार क्लब द्वारा विंटेज कारों की रैली आयोजित की जाएगी, जिसमें 8-10 क्लासिक कारें शामिल होंगी। यह रैली “स्वास्थ्य और धरोहर को बचाना” के संदेश को बढ़ावा देगी, और सभी प्रतिभागी व दर्शक इन पुरानी कारों की सुंदरता का आनंद ले सकेंगे।