TIL Desk Lucknow/ समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक और बयान दिया है और उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है. सपा नेता ने कहा कि जो भगवान राम करोड़ों लोगों के आराध्य हैं, भगवान राम जीवनदाता हैं, सबका ध्यान रखते हैं, ये बीजेपी वाले लोग ऐसे कहते जैसे हमने ही राम को जन्म दिया है.
‘———हमने ही राम को जन्म दिया है’ स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर साधा निशाना
!['---------हमने ही राम को जन्म दिया है' स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी पर साधा निशाना](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/02/Swami-Prasad-Maurya_tvindialive.in_.jpg)