TIL Desk New Delhi/ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने द्वारका में स्कूल की नई बिल्डिंग के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान जहां उन्होंने अपनी सरकार के काम को गिनाया तो वहीं ईडी द्वारा चल रही जांच के सिलसिले में बीजेपी पर हमला भी बोला. सीएम केजरीवाल ने कहा कि ”वे हमें जितना रोकेंगे, हम उतना ही ज्यादा काम करेंगे. मेरे पीछे सारी केंद्रीय एजेंसियां लगा दी गई हैं जैसे कि मैं सबसे बड़ा आतंकी हूं.”
‘मेरे पीछे केंद्रीय एजेंसियां ऐसे लगा दी जैसे कि मैं सबसे बड़ा आतंकी हूं’
