TIL Desk Lucknow/ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वहां जो कार्यक्रम हो रहा है वो सुप्रीम कोर्ट की वजह से हो रहा है. उन्होंने कहा, “मैं भगवान के दर्शन के लिए एक साधारण व्यक्ति बनके जाऊंगा और जब वो बुलाएंगे तब जाऊंगा. 22 तारीख के बाद क्या भगवान चले जाएंगे, क्या वे सिर्फ 22 जनवरी को ही आएंगे?
‘क्या 22 जनवरी के बाद भगवान राम चले जायेंगे’, प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने पर अखिलेश
!['क्या 22 जनवरी के बाद भगवन राम चले जायेंगे', प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाने पर अखिलेश](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/01/Akhilesh-Yadav_tvindialive.in_-8.jpg)