TIL Desk Sports/ अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने तूफानी शतक बनाया. भारतीय कप्तान ने 69 गेंदों पर 121 रनों की पारी खेली. इसी के साथ रोहित टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. रोहित ने इस मैच में कुळ 8 छक्के लगाए, जिसकी बदौलत वो बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं हिटमैन ने T20I में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.
‘हिटमैन’ रोहित का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने T20I में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़
